Skip to main content

Posts

Showing posts from 2022

चंदा मामा चंदा मामा...आ जाओ तुम चंदा मामा

चंदा मामा चंदा मामा आ जाओ तुम चंदा मामा बित गया दिन बहुत तेरे बिन आ जाओ अब जल्दी तुम मां ने खीर बनाया है लल्ला भी घर आया है लड्डू की भी हमने मौसी के घर से बुलाया है आ जाओ फिर हम खेलेंगे लुका छिपी आंगन में तुम बादल में छुप जाना हम तुमको ढूंढेंगे सुनो एक बात भूल ना जाना तारों को भी संग में लाना मजा खेल का बढ़ जाएगा ध्रुव तारा (मामा) भी जब आएगा राह तेरा देख रहें हम छत पर बैठे ताक रहें हम शाम ढल गई अब आ जाओ खेलेंगे अब जल्दी आओ वैसे भी कल संडे है आज रात बस फंडे है.

लॉलीपॉप, लॉलीपॉप पापा लाए लॉलीपॉप

लॉलीपॉप, लॉलीपॉप पापा लाए लॉलीपॉप नीला, पीला, हरा, गुलाबी  हर रंग का है लॉलीपॉप आओ बच्चों चाव से खाओ  हर स्वाद वाला लॉलीपॉप मीठा वाला, खट्टा वाला  हर टेस्ट वाला लॉलीपॉप लड्डू आओ, लल्ला आओ  चिंटू, मिंटू तुम भी आओ आओ बच्चों चाव से खाओ हर स्वाद वाला लॉलीपॉप रंग, बिरंगी और सतरंगी डंडी वाला लॉलीपॉप देखो, बच्चों ढेर सारा पापा लाए लॉलीपॉप मीठा वाला, खट्टा वाला हर टेस्ट वाला लॉलीपॉप खाते जाओ, खाते जाओ.. बढ़िया वाला लॉलीपॉप लॉलीपॉप, लॉलीपॉप पापा लाए लॉलीपॉप

ए बारिश की बूंदों, कह दो पिया से

 ए बारिश की बूंदों कह दो पिया से तुझ बिन सावन सताए मुझे ना ठंडी हवाएं, ना काली घटाएं कह दो पिया से कुछ ना भाए मुझे ना देखूं मैं चंदा, ना देखू सितारे कहां कुछ तुम बिन लुभाए मुझे मेरे मन मैं बैठे हो बन के सांवरिया फिर भी तुझे है न कोई खबरिया काहे तू इतना सताए मुझे ना चुटकुले पहेली ना सखियां सहेली अब ना कोई हंसाए मुझे सितमगर है सावन, या जुल्मी पिया है कोई तो इतना बताए मुझे देखूं मैं रहिया अब भी पिया की चाहे कोई ना बताए मुझे वो आए ना आए पिया है मेरा चाहे वो जितना रुलाए मुझे

मुझे छोड़ जाने की क्या थी वजहें बताओ तुम

मुझे छोड़ जाने की क्या थी वजहें बताओ तुम फिर मुझे भूल जाने की वजह क्या थी ये भी बताओ तुम बहुत हुआ अब हर हिसाब होगा था मुहब्बत या कुछ और ये भी बेनकाब होगा साथ जीने मरने की कसमें तुमने दिलाई थी इश्क है बहुत कठिन मैंने पहले बताया था मगर तुमने

ख्वाब में आई हो हकीकत में भी आओगी क्या

ख्वाब में आई हो हकीकत में भी आओगी क्या जो गीत गुनगुनाती थी फिर से गाओगी क्या वक्त ठहरा है, वहीं पर जहां तुम छोड़ गए पास आकर तुम दूरियां मिटाओगी क्या